'Trying to create confusion in the country', Trump taunts Elon Musk's 'America Party' | |
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व परम मित्र और अरबपति एलन मस्क ने ‘अमेरिका पार्टी’ नाम के एक नई राजनीतिक संगठन शुरु करने की घोषणा की है. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे ‘हास्यास्पद’ बताया है. ट्रंप ने कहा कि यह कदम देश में भ्रम पैदा करेगा. ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि तीसरी पार्टी शुरू करना बेकार है. रिपब्लिकन पार्टी को जबरदस्त सफलता मिली है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर मस्क को ‘पटरी से उतरा’ करार दिया. ट्रंप ने दावा किया कि तीसरी पार्टियां अमेरिका में कभी सफल नहीं हुईं. उन्होंने कहा कि ये केवल अराजकता फैलाती हैं. ट्रंप ने मस्क की कंपनी टेस्ला को भी निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि हालिया विधेयक ने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) जनादेश खत्म किया, जिससे टेस्ला को नुकसान हो सकता है. ![]() | |
Related Link: Click here to visit item owner's website (0 hit) | |
Target State: All States Target City : All Cities Last Update : 10 July 2025 6:22 PM Number of Views: 9 | Item Owner : Mohit Contact Email: (None) Contact Phone: (None) |
Friendly reminder: Click here to read some tips. |